दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में रविवार को तीन इनामी सहित 35 नक्सलियों ने सुरक्षा बल के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस ने बताया कि राज्य शासन की लोन वर्राटू अभियान के तहत नक्सली पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि नक्सलियों की खोखली विचारधारा, भेदभावपूर्ण व्यवहार, उपेक्षा और प्रताड़ना से तंग आकर आज 35 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया। इनमें तीन नक्सलियों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित है। आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास योजना के तहत 25-25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि एवं पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ दिए जाएंगे।