पहलगाम आतंकी हमले के बाद से सरकार और भारतीय सेना एक्शन मोड में आ गई है। भारतीय सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकी आसिफ शेख और और आदिल गुरी के घर जो जमींदोज कर दिया गया। सेना ने गुरुवार को मोंगहामा त्राल के आतंकवादी आसिफ शेख के घर पर बुलडोजर चलाकर गिरा दिया। वहीं आदिल गुरी के घर को गुरुवार रात ब्लास्ट कर उड़ा दिया। आसिफ शेख और आदिल गुरी का नाम पहलगाम आतंकी हमले में आय़ा है।
वहीं उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। यह मुठभेड़ कुलनार बाजीपोरा इलाके में हुई, जहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना और पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया था। जैसे ही जवान इलाके में पहुंचे, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। पिछले 2 दिनों में यह चौथी मुठभेड़ है। सुरक्षाबल पूरे इलाके को घेरे हुए हैं और ऑपरेशन अभी जारी है। लोगों से अपील की गई है कि वे घरों में रहें और सुरक्षाबलों का सहयोग करें।
आदिल ने 2018 में ली थी आतंक की ट्रेनिंग
आदिल थोकर लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी है। उसे आदिल गुरी के नाम से भी जाना जाता है। आदिल बीजबेहरा का रहने वाला है। उसका घर धमाके में उड़ा दिया गया। पहलगाम हमले में आदिल का नाम भी सामने आया था। उसने 2018 में कानूनी रूप से पाकिस्तान की यात्रा की थी। कथित तौर पर उसने पाकिस्तान में आतंक की ट्रेनिंग ली थी। वह पिछले साल ही जम्मू कश्मीर लौट है।
सेना प्रमुख कश्मीर के लिए रवाना
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी आज पहलगाम की बैसरन घाटी जाएंगे। वे यहां लोकल मिलिट्री फॉर्मेशन के टॉप कमांडर्स से बातचीत करेंगे। सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी पहलगाम आतंकी हमले के घायलों से मिलने अनंतनाग के अस्पताल पहुंचंगे।
पहलगाम में पसरा सन्नाटा
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में सन्नाटा पसरा हुआ है। शुक्रवार सुबह बैसारन घाटी का एक वीडियो सामने आया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद बॉर्डर पर तनाव बढ़ गया है।
लंदन में भारतीय उच्चायोग में हमले के पीड़ितों को दी गई श्रद्धांजलि
यूके के लंदन में भारतीय उच्चायोग ने इंडिया हाउस में पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने और उन्हें याद करने के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। यूके में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी ने कहा, “मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद से नागरिकों की यह सबसे बड़ी हत्या है। लोगों को बाहर निकाला गया, उनकी पहचान की गई और उनकी धार्मिक पहचान के आधार पर उन्हें गोली मार दी गई। इसका उद्देश्य आतंक पैदा करना और जम्मू-कश्मीर में चल रहे सामान्यीकरण को कमजोर करना था। भारत को डराने, विभाजित करने और विचलित करने के लिए इस तरह की प्रथाएं रही हैं।
दिल्ली के चांदनी चौक का आज बाजार बंद
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आज दिल्ली के चांदनी चौक के बाजार बंद हैं। व्यापारियों ने ‘बंद’ बुलाया है।