चेन्नई की ओर से शिवम दुबे नाबाद 31 रन, विजय शंकर 29 रन, और राहुल त्रिपाठी ने 16 रन बनाए. बाकी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके. कोलकाता की गेंदबाजी घातक रही. गेंदबाजी करते हुए सुनील नरेन ने 3 विकेट, वहीं वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट झटके.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता (KKR) की टीम ने केवल 10.1 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. सुनील नरेन ने 18 गेंद में 44 रन, क्विंटन डी कॉक ने 23 रन, कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 20 रन और रिंकू सिंह ने 15 रन बनाए.
CSK और KKR दोनों टीमों की प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉन्वे, विजय शंकर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज और खलील अहमद.
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोईन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती.