रायपुर। महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में गिरफ्तार किए गए 10 आरोपियों को आज रायपुर कोर्ट में पेश किया गया। इन आरोपियों का चालान पेश हो चुका था और उन्हें आरोप पूर्व तर्क के लिए कोर्ट में पेश किया गया था। हालांकि, कोर्ट में एक वकील के निधन के कारण मामले की अगली सुनवाई 5 नवंबर को निर्धारित की गई है। इन 10 आरोपियों में से एक आरोपी चंदभूषण वर्मा की जमानत याचिका पर 19 सितंबर को सुनवाई होगी।