महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले के 10 आरोपियों की कोर्ट में हुई पेशी, अब इस दिन होगी मामले की अगली सुनवाई

रायपुर। महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में गिरफ्तार किए गए 10 आरोपियों को आज रायपुर कोर्ट में पेश किया गया। इन आरोपियों का चालान पेश हो चुका था और उन्हें आरोप पूर्व तर्क के लिए कोर्ट में पेश किया गया था। हालांकि, कोर्ट में एक वकील के निधन के कारण मामले की अगली सुनवाई 5 नवंबर को निर्धारित की गई है। इन 10 आरोपियों में से एक आरोपी चंदभूषण वर्मा की जमानत याचिका पर 19 सितंबर को सुनवाई होगी।

बता दें कि वर्तमान में महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में गिरफ्तार किए गए सभी 14 आरोपी रायपुर जेल में बंद हैं। मंगलवार को इनमें से जेल में बंद 10 आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया था। जिन आरोपियों की पेशी हुई उनमे रितेश कुमार यादव, राहुल वक्टे, चंद्र भूषण वर्मा, सतीश चंद्राकार, सुनील दम्मानी, भीम सिंह यादव, अमित कुमार अग्रवाल, अर्जुन सिंह यादव, नीतीश दीवान, और किशन लाल वर्मा शामिल हैं। मामले की आगामी सुनवाई पर सबकी नजरें टिकी हैं।

Related Post